विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2013

सरकार राहुल को कोई नुकसान नहीं होने देगी : प्रधानमंत्री

सरकार राहुल को कोई नुकसान नहीं होने देगी : प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री के विशेष विमान से:

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुरुवार को कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी ‘एहतियाती’ कदम उठाएगी कि राहुल गांधी को कोई खतरा पैदा नहीं हो लेकिन ‘देश में घृणा की राजनीति’ पर उन्होंने चिंता जताई।

रूस और चीन की यात्रा से लौटते समय उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे और सभी समझदार लोगों को देश में घृणा की राजनीति से चिंतित होना चाहिए। जहां तक राहुल गांधी को खतरे की बात है तो सरकार हरसंभव एहतियाती कदम उठाएगी ताकि उन पर आने वाला खतरा अंजाम तक नहीं पहुंचे।’

उनसे राहुल के कल के बयान के बारे में पूछा गया था कि उन्हें भी उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की तरह मार दिया जाएगा।

राजस्थान में एक रैली में कल राहुल ने भाजपा पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और ‘घृणा की राजनीति’ में संलिप्त रहने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें भी उनकी दादी और पिता की तरह मार दिया जाएगा, लेकिन इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, राहुल गांधी की सुरक्षा, Prime Minister, Manmohan Singh, Rahul Gandhi Security
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com