विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2017

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करेगी

ऐसे यात्रियों पर पूरी तरह से रोक होगी, जिन्होंने सीधे श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइल पर्ची हासिल की हो और प्राइवेट गाड़ी से यात्रा कर रहे हों.

अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद सरकार नए दिशा-निर्देश जारी करेगी
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: अमरनाथ यात्रा पर गई बस पर आतंकी हमले के बाद कश्मीर दौरे पर गए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर और सीआरपीएफ के डीजी दिल्ली वापस आकर आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके बाद सरकार अमरनाथ यात्रा को लेकर और भी गाइडलाइन जारी कर सकती है. गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रियों पर अनंतनाग में सोमवार रात को हुए आतंकी हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी और 19 घायल हो गए थे.  


क्या है दिशा-निर्देश
  1. सूत्रों की मानें तो सरकार कुछ उपाय पहले ही कर चुकी है. इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
  2. राजमार्गों पर सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी का समय बढ़ाया गया है. 
  3. शाम 5 बजे के बाद दक्षिण कश्मीर के आमिर बाजार इलाके से श्रद्धालुओं की गाड़ी आगे जाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
  4. यात्रा के रास्ते में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के अलावा ह्यूमन इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी बढ़ाया जाएगा.
  5. यात्रा के रास्ते में सुरक्षा के लिहाज से एस्कॉर्ट वाहनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. 
  6. ऐसे यात्रियों पर पूरी तरह से रोक होगी, जिन्होंने सीधे श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से ऑनलाइल पर्ची हासिल की हो और प्राइवेट गाड़ी से यात्रा कर रहे हों. ऐसे यात्री आमतौर पर अपनी यात्रा के बारे में सुरक्षा एजेंसियों और श्राइन बोर्ड को अवगत नहीं कराते हैं. 
  7. सुरक्षा चेक पोस्ट बढ़ाई जाएगी. सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना को किसी भी गैर पंजीकृत यात्री के किसी भी विरोध को रोकने की पूरी छूट दी गई है. 
  8. सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी नाकों पर वाहनों और उनकी पहचान की गहनता से जांच की जाए. 
  9. यात्रा मार्ग पर सीआरपीएफ की 10 और कंपनियां तैनात की गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: