आम माफी योजना के तहत दोषी राजनेताओं समेत इन कैदियों को रिहा नहीं करेगी सरकार

आम माफी योजना के अंतर्गत राजनीतिज्ञों सहित उन कैदियों को रिहा नहीं किया जाएगा जो हत्या, बलात्कार या भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराये गए हैं. 

आम माफी योजना के तहत दोषी राजनेताओं समेत इन कैदियों को रिहा नहीं करेगी सरकार

फाइल फोटो

खास बातें

  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए दो अक्तूबर से शुरू होगी
  • हत्या, बलात्कार या भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी को रिहा नहीं किया जाएगा
  • दो अक्तूबर 2018, छह अप्रैल 2019 और दो अक्तूबर 2019 को रिहा किया जाएगा
नई दिल्ली:

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए दो अक्तूबर से शुरू होने वाले और वर्षभर चलने वाले समाराहों के तहत सरकार की ओर से घोषित आम माफी योजना के अंतर्गत राजनीतिज्ञों सहित उन कैदियों को रिहा नहीं किया जाएगा जो हत्या, बलात्कार या भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी ठहराये गए हैं. 

पाकिस्तान ने स्वतंत्रता दिवस से पहले 30 भारतीय कैदियों को किया रिहा

गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आम माफी योजना के तहत 55 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिला कैदियों और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पुरूष कैदियों जिन्होंने अपनी आधी सजा काट ली है तथा देशभर की जेलों से कुछ अन्य श्रेणी के कैदियों को दो अक्तूबर 2018, छह अप्रैल 2019 और दो अक्तूबर 2019 को रिहा किया जाएगा.

मुन्ना बजरंगी की हत्या में सुनील राठी गैंग का हाथ? कल ही शाम को लाया गया था बागपत जेल

केंद्र सरकार सभी राज्यों से पहले ही कह चुकी है कि आम माफी के लिए कौन पात्र हैं और राज्यों से कहा गया है कि वे 15 अगस्त तक एक सूची तैयार कर लें ताकि पहले समूह को दो अक्तूबर को रिहा किया जा सके. (इनपुट भाषा से)

VIDEO: जब कोर्ट ने आसाराम को कहा 'शैतान'
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com