New Delhi:
अन्ना हजारे के अनशन का आज 12वां दिन है। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सरकार और टीम अन्ना के बीच कोई सहमति बनी है या नहीं। जनलोकपाल के मुद्दों को शामिल करने या न करने को लेकर बातचीत का दौर शुक्रवार देर रात तक जारी रहा। देर रात तक सलमान खुर्शीद के घर पर टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण के साथ बैठक चली। बैठक के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि टीम अन्ना को पार्टी के फैसले के बारे में बताया गया है। खुर्शीद ने कहा कि प्रशांत भूषण से कहा गया है कि सारे मुद्दों पर आम सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा आज को सदन की बैठक के दौरान इन मुद्दों को लेकर सकारात्मक बहस की बात भी खुर्शीद ने की है। बहस नियम 193 के तहत की जाएगी। खुर्शीद के मुताबिक बहस के बाद लोगों की राय पता चलेगी, फिर इस मामले को स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा जाएगा। उन्होंने अन्ना की सेहत पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पहले ही इस मामले पर बयान दे चुके हैं। सलमान खुर्शीद के घर चली टीम अन्ना और सरकार के नुमाइंदों की बैठक में आध्यात्मिक गुरु भैय्यू जी महाराज भी मौजूद थे। बैठक के बाद समाजसेवी मेधा पाटेकर ने कहा कि हम लोग यहां इसलिए आए थे कि कल की तरह आज भी सदन में नियम 184 या 193 के अंतर्गत बहस कराने की बात को लेकर ही फिर झगड़ा न होता रह जाए। भैय्यू जी महाराज ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अन्ना का अनशन आज जरूर टूट जाएगा। उधर, संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने कहा है कि वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने स्पीकर को चिट्ठी लिखकर जन लोकपाल बिल पर बयान देने की बात कही है, जिसके बाद इस मुद्दे पर बहस हो सकती है। उन्होंने यह भी साफ किया है कि वित्तमंत्री के बयान के बाद जब बहस होती है, तो किसी नियम के तहत नहीं होती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, अनशन, टीम अन्ना, सरकार, बातचीत, लोकपाल बिल