कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जोर दिए जाने पर ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक छह विधेयकों पर अध्यादेश जल्द ही लाने की तैयारी कर ली है। विपक्ष लगातार राहुल गांधी पर भ्रष्टाचार के मामले में चुप रहने का आरोप लगाता रहा है।
सो चुनावी मौसम में यूपीए एक बार फिर से इस कोशिश में है कि खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखा सके। दरअसल सरकार चाहती थी की इन बिलों को संसद के बीते सत्र में ही पास करा लिया जाए, लेकिन तेलंगाना के मुद्दे पर हुए हंगामें के बीच ये बिल अटक गए। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन बिलों को लेकर काफी संजीदा हैं और कई मंचों पर वह इन्हें पास करने को अपनी प्राथमिकता बता चुके हैं। लिहाजा अब सरकार ने इन्हें कानून की शक्ल देने के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं