नई दिल्ली:
लोकसभा चुनावों की घोषणा से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। केंद्र सरकार जल्द ही बेसिक सैलरी और डीए का विलय करने पर फैसला ले सकती है। केंद्र सरकार के इस फैसले से 50 लाख सरकारी कर्मचारी और 30 लाख पेंशन धारकों को फायदा मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों की पुरानी मांग रही है कि लगातार बढ़ रही महंगाई को देखते हुए उनकी बेसिक सैलरी और डीए को आपस में विलय कर दिया जाए। ऐसा होने पर कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में भी उसी अनुपात से बढ़ोतरी हो जाएगी। इसके अलावा केंद्र सरकार डीए में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की भी तैयारी में है, जिसकी घोषणा अगले महीने की जा सकती है। बढ़ी हुई दरें 1 जनवरी 2014 से लागू होंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं