विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

पंसारे मर्डर केस : समीर ने पुलिस पर नॉर्को टेस्ट के लिए 25 लाख देने की पेशकश का लगाया आरोप

पंसारे मर्डर केस : समीर ने पुलिस पर नॉर्को टेस्ट के लिए 25 लाख देने की पेशकश का लगाया आरोप
कॉमरेड गोविंद पंसारे की इसी साल फरवरी में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी (फाइल फोटो)
मुंबई: कॉमरेड गोविंद पंसारे की हत्या के मामले में गिरफ्तार सनातन संस्था के साधक समीर गायकवाड़ ने महाराष्ट्र पुलिस पर सनसनीखेज़ आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की वर्दी में एक शख्स ने उससे नॉर्को टेस्ट के लिए हां करने और बदले में 25 लाख रुपए देने की पेशकश की।  

कलंबा सेंट्रल जेल से मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई के दौरान समीर ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि जब 9 अक्टूबर को उसे अदालत ले जाया जा रहा था, तो एक पुलिसकर्मी उसके पास आया और कहा कि अगर वो नॉर्को टेस्ट के लिए तैयार हो जाए और जिन लोगों के नाम उसे बताए जाएंगे उनका नाम ले ले, तो बदले में उसे 25 लाख रुपए नगद देकर सरकारी गवाह बना दिया जाएगा।

न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएस यादव की अदालत में गायकवाड़ ने अपना बयान दर्ज कराया। अदालत ने पुलिस को मामले की जांचकर रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

गौरतलब है कि फरवरी, 2015 में कॉमरेड पंसारे की उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में उनकी पत्नी भी घायल हो गईं थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com