
हरदीप सिंह पुरी (फाइल फोटो).
देशों द्वारा विदेशी नागरिकों को प्रवेश देने संबंधी नियमों में ढील दिये जाने के बाद भारत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के बारे में फैसला लेगा. नागर विमानन मंत्री हरदीप पुरी ने रविवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के दौरान जापान और सिंगापुर जैसे देशों ने विदेशियों के प्रवेश पर महत्वपूर्ण पाबंदी लगाई है.
यह भी पढ़ें
यूपी में कोरोना के हालात गंभीर, पूरा प्रशासन टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम कर रहा है : सिद्धार्थनाथ सिंह
कोरोना की बेकाबू लहर में वैक्सीन निर्माण के लिए सिर्फ दो कंपनियां काफी नहीं: NDTV से सीएम भूपेश बघेल
Remdisivir की किल्लत हुई, ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की कोशिश जारी है : NDTV Solutions Summit में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
पुरी ने ट्विटर पर कहा, “जैसे ही देशों द्वारा विदेशी नागरिकों को अपने यहां प्रवेश देने के नियमों में ढील दी जाएगी नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ान को बहाल करने के बारे में फैसला किया जाएगा. गंतव्य देशों को आने वाली उड़ानों को मंजूरी देने के लिये तैयार होना चाहिए.” भारत में 25 मई से घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से शुरू किया गया था. इससे पहले करीब दो महीने तक कोरोना वायरस को रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के कारण उड़ानों पर पाबंदी थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)