विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2014

सलमान खुर्शीद की संस्था की सीबीआई जांच कराना चाहती है केंद्र सरकार

सलमान खुर्शीद की संस्था की सीबीआई जांच कराना चाहती है केंद्र सरकार
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सामाजिक न्याय मंत्री थावर चंद गहलोत ने मंगलवार को कहा कि विकलांगों के नाम पर फंड प्राप्त कर उसका दुरुपयोग करने वाले एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के कामकाज की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच कराने पर सरकार विचार कर रही है।

मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, 'उत्तर प्रदेश के एक एनजीओ ने विकलांगों की मदद के लिए धनराशि ली, लेकिन वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया है। हमने सुझाव के लिए उस मामले को कानून विभाग को भेज दिया है, ताकि इसकी सीबीआई जांच कराई जा सके।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या वे पूर्व विदेश मंत्री के एनजीओ की बात कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'मैं इससे इनकार भी नहीं कर रहा हूं, आप खुद समझ सकते हैं।'

गौरतलब है कि बीते वर्ष अक्टूबर में एक टेलीविजन चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि तत्कालीन विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद के ट्रस्ट ने कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षरों और मुहरों के आधार पर विकलांगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार से निधि प्राप्त की। रिपोर्ट के मुताबिक, विकलांगों को कोई मदद नहीं दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खुर्शीद, लुईस खुर्शीद, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, सलमान खुर्शीद का एनजीओ, Salman Khurshid, Luis Khurshid, Salman Khursid's NGO, सीबीआई, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com