नई दिल्ली: यमन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम लगभग पूरा हो गया है। भारतीयों के निकालने के लिए नेवी और एयरफोर्स ने ऑपरेशन राहत चलाया था। यमन से क़रीब 4,000 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से ज़्यादातर लोग भारत लौट चुके हैं। जबकि बाकी बचे लोगों को आज रात तक भारत पहुंचाया जाएगा।
भारत के सफल राहत अभियान को देखते हुए अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी समेत 26 देशों ने अपने नागरिकों को यमन से निकालने के लिए भारत की मदद मांगी है।
विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ऑपरेशन राहत की शुरुआत से जिबूती में मौजूद हैं और खुद राहत के काम पर नज़रें बनाए हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यमन, यमन में हिंसा, भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना, वीके सिंह, Yemen, Violence In Yemen, Indian Navy, Indian Air Force, VK Singh