विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2014

रॉ अधिकारी ने पत्नी, बच्चों को मार कर की खुदकुशी

नई दिल्ली:

भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड अनालिसिस विंग (रॉ) के अधिकारी अनन्य चक्रवर्ती (52), उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर इलाके में स्थित अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए हैं।

रॉ में तकनीकी अधिकारी के तौर पर तैनात चक्रवर्ती को पंखे से झूलता पाया गया, जबकि उनकी पत्नी जयश्री (43), बेटा अर्णब (17) और बेटी दिशा (12) फर्श पर खून से लथपथ पाए गए। पुलिस के मुताबिक, इनके शव पर चोट के निशान थे, जो किसी कुंद हथियार से हमला किए जाने जैसा प्रतीत होता है।

पुलिस का कहना है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और उन्हें घर में किसी के जबरन दाखिल होने का कोई सबूत नहीं मिला है। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है और उसका कहना है कि मौत के असल कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। (इंपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिसर्च एंड एनालिसिस विंग, रॉ, दिल्ली, रॉ अधिकारी ने की आत्महत्या, RAW, Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com