विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2012

कैग की अंतिम रिपोर्ट मिलने तक प्रतिक्रिया नहीं : शुक्ला

नई दिल्ली: देश में कोयला ब्लॉकों के आवंटन पर कैग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए सरकार ने कहा कि अभी तक कैग से इस मामले में अंतिम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है।

संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव शुक्ला ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मसौदा रिपोर्ट पर संसद में कभी चर्चा नहीं होती। सरकार को कैग की अंतिम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है। जब तक अंतिम रिपोर्ट लोक लेखा समिति (पीएसी) या सरकार को नहीं मिलती, प्रतिक्रिया कैसे दी जा सकती है।’’ संवाददाताओं ने उनसे देश में कोयला ब्लॉकों के आवंटन पर कैग की मसौदा रिपोर्ट संबंधी खबर पर प्रतिक्रिया मांगी थी।

कैग की एक रिपोर्ट में 10.67 लाख करोड़ रुपये के कथित कोयला घोटाले पर मीडिया खबर को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। भाजपा ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Coal Scam, CAG On Coal Scam, UPA Government, कोयला घोटाला, कोयला घोटाला पर सीएजी, यूपीए सरकार, UPA On Coal Scam, कोयला घोटाले पर सरकार, Rajeev Shukla, राजीव शुक्ला