केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शोक प्रकट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है कि इस शोक के मौके पर मुंडे जी के परिवार को संवेदना, हम सब उनके साथ हैं।
गोपीनाथ मुंडे जी सही मायने में लोगों के नेता थे। उन्हें मेरी ओर से श्रद्धांजलि। वक्त से पहले उनका चले जाना दुखद है। उनकी जगह भरना मुश्किल है। पिछड़े वर्ग से निकलकर उन्होंने ऊंचाइयों को छुआ और लोगों की सेवा की।
मोदी ने आगे लिखा, मेरे दोस्त और सहकर्मी गोपीनाथ मुंडे जी के अचानक निधन से बहुत दुखी हूं। उनके चले जाने से देश और सरकार की बड़ी क्षति हुई है।
वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे के निधन पर शोक प्रकट किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं