यह ख़बर 25 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पूर्व सॉलिसिटर जनरल गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट के जज की उम्मीदवारी वापस ली

गोपाल सुब्रमण्यम की फाइल तस्वीर

नई दिल्ली:

वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल सुब्रमण्यम ने मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया है कि सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर उनकी उम्मीदवारी की सिफारिश वापस ले ली जाए।

सुब्रमण्यम के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम को पत्र लिखकर उन्हें शीर्ष अदालत का जज बनाने के लिए की गई सिफारिश वापस लेने का अनुरोध किया है। पिछली यूपीए सरकार के कार्यकाल में 56-वर्षीय सुब्रमण्यम सॉलिसिटर जनरल थे।

उन्होंने वर्तमान एनडीए सरकार के उस फैसले पर निराशा व्यक्त की है, जिसमें कॉलेजियम से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर उनके नाम पर पुनर्विचार करने को कहा गया, जबकि तीन और लोगों की उम्मीदवारी के प्रस्ताव मंजूर कर लिए गए हैं।

सुब्रह्मण्यम के कार्यालय ने कहा, वर्तमान परिस्थितियों में उन्हें नहीं लगता कि सुप्रीम कोर्ट के जज के तौर पर उनके नाम पर पुनर्विचार होना चाहिए। इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के तौर पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखी है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com