विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2017

खुशखबरी : पासपोर्ट से संबंधित अब सारे काम मुख्य डाकघरों से हो सकेंगे

खुशखबरी : पासपोर्ट से संबंधित अब सारे काम मुख्य डाकघरों से हो सकेंगे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
  • पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं देश के सभी मुख्य डाकघरों पर उपलब्ध होगी.
  • विदेश मंत्रालय डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगा
  • पहले चरण में 38 जिलों के मुख्य डाकघरों में यह सुविधा शुरू की जाएगी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अब लोगों को पासपोर्ट के लिए अपने जिले से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि पासपोर्ट से संबंधित अब सारे काम मुख्य डाकघर से हो सकेंगे. पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं अब देश के सभी मुख्य डाकघरों पर भी उपलब्ध होंगी. मंगलवार को इसकी घोषणा की गई. विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा, 'हर जिले के मुख्य डाकघरों से अब पासपोर्ट सेवा केंद्र की सेवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी. अब लोगों को अपने जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा और पासपोर्ट से संबंधित सारे कार्य मुख्य डाकघर से हो सकेंगे.'

वीके सिंह के साथ दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब विदेश मंत्रालय पासपोर्ट अधिनियम के तहत मिली अपनी शक्तियां अन्य मंत्रालयों के साथ साझा करेगा. विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच इस संयुक्त प्रायोगिक परियोजना का बुधवार को कर्नाटक में मैसूर के मुख्य डाकघर और गुजरात में दाहोद के मुख्य डाकघर में उद्घाटन किया गया.

विदेश राज्य मंत्री ने बताया, 'प्रायोगिक परियोजना यदि सफल रहती है तो अगले दो-तीन महीनों में हम इसे देश के अन्य मुख्य डाकघरों में भी विस्तार करेंगे. धीरे-धीरे हम देश के सभी मुख्य डाकघरों में यह सुविधा शुरू करने की कोशिश करेंगे.' वहीं, दूरसंचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, 'पहले चरण में 38 जिलों के मुख्य डाकघरों में यह सुविधा शुरू की जाएगी. विदेश मंत्रालय डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगा.' गौरतलब है कि देशभर में 89 पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं.

(इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खुशखबरी, पासपोर्ट, डाकघर, Good News, Passport, Post Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com