Gold Price Today : सोने में तेजी, 48,000 रुपए प्रति ग्राम से ऊपर पहुंचा, चांदी भी महंगी, चेक करें रेट

Gold Silver Price, 18th May 2021: सोने में पिछले हफ्ते कुछ सत्रों में गिरावट दिखने के बाद अब तेजी वापस लौट रही है. मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोना 48,000 के लेवल के पार निकल गया है. वहीं, चांदी में पिछले कई सत्रों से उछाल देखी जा रही है.

Gold Price Today : सोने में तेजी, 48,000 रुपए प्रति ग्राम से ऊपर पहुंचा, चांदी भी महंगी, चेक करें रेट

Gold Prices today: सोने-चांदी में तेजी, वायदा कीमतें भी उछलीं.

नई दिल्ली:

Gold-Silver Rate Today :सोने के दामों में पिछले हफ्ते कुछ सत्रों में गिरावट दिखने के बाद अब तेजी वापस लौट रही है. मजबूत वैश्विक रुख के बीच सोना 48,000 के लेवल के पार निकल गया है. फिलहाल सोने का रिकॉर्ड हाई 52,200 रुपए प्रति ग्राम है, जो अगस्त, 2020 में था. उसके बाद से सोने में लगभग 12,000 की गिरावट आई थी, लेकिन पिछले कई महीनों से सोना धीरे-धीरे रिकवर करके ऊपर पहुंच रहा है. अब गोल्ड अपने रिकॉर्ड हाई से महज लगभग 4,000 सस्ता रह गया है. 

वहीं, चांदी में पिछले कई सत्रों से उछाल देखी जा रही है. चांदी 71,000 के लेवल के ऊपर चल रही है. पिछले कई सत्रों में चांदी में जबरदस्त उछाल देखी गई है.

क्या हैं सोने-चांदी के मौजूदा रेट

अगर एचडीएफसी सिक्योरिटीज़ के नंबरों को देखें तो सोमवार के कारोबार के बाद राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने का भाव 348 रुपए बढ़कर 47,547 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 47,199 रुपए पर था. चांदी भी 936 रुपए बढ़कर 71,310 रुपये प्रति किलो हो गई. इससे पिछले दिन चांदी 70,374 रुपये पर बंद इुई थी.

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 48,146
995-  47,953
916- 44,102
750- 36,110
585- 28,165
सिल्वर 999- 71,735

वायदा कीमतों में आई तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 352 रुपये की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 352 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,028 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 6,936 लॉट के लिये कारोबार हुआ.

वहीं वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 982 रुपये की तेजी के साथ 72,067 रुपये प्रति किलो हो गई.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 982 रुपये यानी 1.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,067 रुपये प्रति किलो हो गया. इस वायदा अनुबंध में 10,324 लॉट के लिये सौदे किये गये.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(भाषा के इनपुट के साथ)