Gold Silver Price, 15 May 2021: वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं की मांग में सुधार के बीच घरेलू बाजार भी सोने-चांदी के दामों में शनिवार को तेजी देखी गई. सोने का भाव 210 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ा जबकि चांदी करीब 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक मजबूत हुई. 22 कैरेट गोल्ड का रेट 45,060 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है, जो कि शुक्रवार को 44,850 पर था. इसी प्रकार, 24 कैरेट सोने का भाव 46,060 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. एक दिन पहले भाव 45,850 रुपये पर था.
गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 46,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति दस ग्राम 50,200 रुपये पर चल रही है. कोलकाता में 22 कैरेट तथा 24 कैरेट सोने का भाव क्रमश: 46,100 और 49,910 रुपये प्रति दस ग्राम पर है.
वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 22 कैरेट सोना 45,060 रुपये पर और 24 कैरेट गोल्ड 46,060 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,200 रुपये और 24 कैरेट का दाम 49,310 रुपये प्रति दस ग्राम पर है. अलग-अलग शहरों के इन भावों में जीएसटी समेत अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं.
उधर, चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है. 1,100 रुपये की तेजी के साथ चांदी का भाव 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है, जो कि एक दिन पहले 70,500 रुपये पर था. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में चांदी की कीमत 71,000 रुपये जबकि चेन्नई में यह 76,00 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
वीडियो: एयरपोर्ट पर फटा मास्क, निकला सोना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं