पिछले सात महीनों में लगभग 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका सोना बुधवार को उछला है. वैश्विक रुख को देखते हुए सोने के दामों में तेजी आई है. डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट और वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के समर्थन से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 60 रुपये सुधर कर 44,519 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया. यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी. पिछला बंद भाव 44,459 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
इसके विपरीत, चांदी का भाव प्रति किलोग्राम 200 रुपये की गिरावट के साथ 66,536 रुपये प्रति किग्रा रह गया. पिछले दिन का बंद भाव 66,736 रुपये प्रति किलोग्राम था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,735 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव 26 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रहा.
यह भी पढ़ें : Gold कितना गिरेगा और क्या ये सोना खरीदने का सही समय है, जानिए 10 अहम बातें
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आज सोने की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
24 कैरेट- 4,479
22 कैरेट- 4,327
18 कैरेट- 3,583
14 कैरेट- 2,979
उधर, हाजिर मांग के कारण सोना वायदा कीमतों में भी तेजी आई है. मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 140 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,953 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 140 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,953 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 8,942 लॉट के लिये कारोबार किया गया.
(भाषा से इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं