सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट आ रही है. सोना पिछले एक महीने के अपने निचले स्तर पर चल रहा है. इस हफ्ते होने वाली यूएस फेडरल रिजर्व मीटिंग को देखते अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना गिरावट देख रहा है, जिसके बाद आज मंगलवार यानी 21 सितंबर, 2021 को घरेलू बाजार में भी गिरावट दिखी. मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर (MCX Gold) आज 0.14 फीसदी गिर गया और 46,212 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर आ गया. हालांकि, आज सिल्वर फ्यूचर में तेजी दिखी है. दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट के सिल्वर में हल्की तेजी दिख रही थी और मेटल 59,645 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर था.
अगर GoldPrice.org पर देखें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय समयानुसार सुबह 10.37 पर MCX पर गोल्ड में 0.21 फीसदी की तेजी दर्ज हो रही थी और धातु 1761.38 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी 0.24 फीसदी गिर गई थी और यह 22.25 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
फाइन गोल्ड (999)- 4,628
22 कैरेट- 4,517
20 कैरेट- 4,119
18 कैरेट- 3,749
14 कैरेट- 2,985
सिल्वर 999- 59,714
22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत
Good Returns वेबसाइट पर नजर डालें तो आज 24 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम पर 4,612, 8 ग्राम पर 36,896, 10 ग्राम पर 46,120 और 100 ग्राम पर 4,61,200 रुपये चल रही है. अगर प्रति 10 ग्राम देखें तो 22 कैरट सोना 45,390 पर बिक रहा है.
अगर प्रमुख शहरों में गोल्ड की कीमतों पर नजर डालें तो दिल्ली में 22 कैरेट के सोने की कीमत 45,440 और 24 कैरेट सोने की कीमत 49,570 चल रही है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 45,120 और 24 कैरेट सोना 46,120 पर चल रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 45,540 रुपए है, वहीं 24 कैरेट सोना 48,240 रुपए है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 43,740 और 24 कैरेट 47,720 रुपए पर है. ये कीमतें प्रति 10 ग्राम सोने पर हैं.
अगर चांदी की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत 59,600 रुपए प्रति किलो है. दिल्ली में चांदी 59,600 रुपए प्रति किलो बिक रही है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी की कीमत यही है. चेन्नई में चांदी की कीमत 63,800 रुपए प्रति किलो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं