मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा है कि पाकिस्तान ने 'आतंकवाद' को बढ़ावा दिया है और अब वह अपनी इसी नीति का नतीजा भुगत रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और नरक में जाना एक समान है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा के रेवाड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद का परिणाम खुद भुगत रहा है. उसमें लड़ने की ताकत नहीं रही, तो अब छोटे जख्म देने की सोच रखता है.'
पाकिस्तान की तुलना नरक से करते हुए उन्होंने कहा, ' कल हमारे सैनिकों ने 5 लोगों (आतंकियों) को वापस भेज दिया. पाकिस्तान जाना और नरक में जाना एक ही है.'
गौरतलब है कि 15 अगस्त को नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. रक्षा मंत्री पर्रिकर इसी ओर इशारा कर रहे थे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरियाणा के रेवाड़ी में एक कार्यक्रम के दौरान पर्रिकर ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान आतंकवाद का परिणाम खुद भुगत रहा है. उसमें लड़ने की ताकत नहीं रही, तो अब छोटे जख्म देने की सोच रखता है.'
Pakistan has encouraged terrorism, and now they are facing consequences of that policy: Defence Min Manohar Parrikar pic.twitter.com/AbDsWWPWs1
— ANI (@ANI_news) August 16, 2016
पाकिस्तान की तुलना नरक से करते हुए उन्होंने कहा, ' कल हमारे सैनिकों ने 5 लोगों (आतंकियों) को वापस भेज दिया. पाकिस्तान जाना और नरक में जाना एक ही है.'
Kal humare jawano ne 5 logon (terrorists) ko wapas bhej dia, Pakistan mein jaana aur nark (hell) mein jaana ek hi hai: Manohar Parrikar
— ANI (@ANI_news) August 16, 2016
गौरतलब है कि 15 अगस्त को नियंत्रण रेखा के पास सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है. रक्षा मंत्री पर्रिकर इसी ओर इशारा कर रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं