विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

मौसम विभाग ने कहा, गोवा में 1 जुलाई तक होती रहेगी बारिश

मौसम विभाग ने कहा, गोवा में 1 जुलाई तक होती रहेगी बारिश
प्रतीकात्मक फोट
पणजी: गोवा में आगामी 1 जुलाई तक निरंतर बारिश होते रहने की संभावना जताई गई क्योंकि राज्य में ऊपर दक्षिण पश्चिमी मॉनसून सक्रिय है।

मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीके मिनी ने कहा, राज्य में करीब एक पखवाड़े के विलंब से पहुंचा दक्षिण पश्चिम बहुत सक्रिय रहा है। गोवा 17 फीसदी अधिक बारिश हुई हुई है जिससे कुल मौसमी बारिश 37 इंच तक पहुंच गई है।

उन्होंने कहा कि अब तक 21 जून सबसे अधिक बारिश वाला दिन रहा है। मिनी ने कहा कि राज्य में एक जुलाई तक मूसलाधार बारिश की संभावना है। उन्होंने कहा कि दक्षिण पश्चिमी मानसून बहुत अधिक सक्रिय रहा है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, मॉनसून, Goa, Monson, Rain