विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2013

दुनिया के इंटरनेट नेटवर्क पर सबसे बड़ा साइबर हमला, भारत पर सीमित असर

टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि बीएसएनल की कुछ साइटों और दक्षिण भारत में इसका असर पड़ा है। साथ ही उन्होंने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि आज शाम तक सब कुछ सामान्य हो जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दुनिया के इंटरनेट नेटवर्क पर अभी तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है, जिसकी वजह से इंटरनेट की रफ्तार काफी धीमी हो गई है। बताया जाता है कि स्पैम से लड़ने वाली एक संस्था का वेबसाइट चलाने वाली कंपनी से मतभेद हो गया है, जिसके बाद ये हमले होने शुरू हो गए है।

अगर इस पर काबू नहीं पाया गया तो बैंकिंग और ई−मेल सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। इस हमले में लंदन और जेनेवा के डोमेन नेम सिस्टम सर्वर को निशाना बनाते हुए बहुत बड़ी मात्रा में स्पैम भेजे गए हैं। पांच देशों की पुलिस इन हमलों की जांच में जुटी है। फिलहाल भारत में इसका सीमित असर हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

टेलीकॉम मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि बीएसएनल की कुछ साइटों पर असर पड़ा है, जिससे चार से पांच फीसदी रफ्तार कम हुई है। खासकर केरल समेत दक्षिण भारत में इसका ज्यादा असर है, क्योंकि ज्यादातर डीएनएस सर्वर उन्हीं राज्यों में हैं। साथ ही सिब्बल ने इस बात का भी भरोसा दिलाया है कि आज शाम तक सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइबर हमला, इंटरनेट, इंटरनेट पर असर, कपिल सिब्बल, Cyber-attack, DNS, Internet Domains, Internet Slowdown, Kapil Sibal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com