Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अलीगढ़ में छह साल की बच्ची की रेप और हत्या के बाद प्रदर्शन कर रही उसकी मां समेत अन्य महिलाओं की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई की जाने के बाद अलीगढ़ के एसएसपी अमित पाठक ने कहा, क्या लड़की के परिवारवालों ने उसके साथ बलात्कार होते देखा।
उन्होंने कहा, आप या हम यह कैसे तय कर सकते हैं। क्या लड़की के परिवारवालों ने उसके साथ बलात्कार होते देखा। हालांकि बाद में मेडिकल रिपोर्ट में बच्ची के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई। हालांकि यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अरुण कुमार ने अलीगढ़ के एसएसपी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और कहा है कि एक सीनियर अफसर को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए।
महिलाओं पर लाठी बरसाने और उन्हें घसीटने के मामले में सर्किल ऑफिसर समेत तीन पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल अलीगढ़ में छह साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार और उसकी हत्या को लेकर गुस्साई भीड़ ने प्रदर्शन किया और कुछ लोगों ने पुलिसवालों पर कथित तौर पर पत्थर फेंके। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा और जिस बच्ची की हत्या हुई, उसकी मां पर भी जमकर लाठियां बरसाई गईं।
अलीगढ़ क्षेत्र के डीआईजी डी प्रकाश ने स्वीकार किया कि प्रदर्शनकारियों पर अनावश्यक बल प्रयोग किया गया। एसएसपी के बयान की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि तीन दिन में जांच पूरी कर ली जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलीगढ़ पुलिस बर्बरता, बच्ची की रेप के बाद हत्या, महिला पर पुलिस लाठीचार्ज, Aligarh Police Brutality, Policeman Thrash Woman