विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2012

गिरीश कर्नाड ने मुस्लिमों को लेकर वीएस नायपॉल के नजरिये की निंदा की

गिरीश कर्नाड ने मुस्लिमों को लेकर वीएस नायपॉल के नजरिये की निंदा की
मुंबई: प्रख्यात नाट्यकर्मी गिरीश कर्नाड ने भारत में मुस्लिमों को लेकर वीएस नायपॉल पर कड़ा प्रहार किया है और कहा कि जहां तक इस देश की बात है, तो नोबल पुरस्कार विजेता 'बिल्कुल बहरे' एवं 'गैर-भरोसेमंद' लेखक हैं।

'लिटरेचर लाइव' साहित्यिक महोत्सव में शुक्रवार को एक सत्र के दौरान नायपॉल की आलोचना करने वाले कर्नाड शनिवार को भी अपनी टिप्पणी पर कायम रहे और भारतीय मूल के लेखक से माफी मांगने से इनकार कर दिया।

कर्नाड ने कहा, मैं पूरी तरह अपने बयान पर कायम हूं। मैंने कोई गलती नहीं की, बल्कि मैं इसके लिए तैयार होकर आया था। उनकी टिप्पणी से समारोह के आयोजक स्तब्ध रह गए थे। उन्होंने कहा कि नोबेल पुरस्कार विजेता को देश के इतिहास में मुस्लिम समुदाय की भूमिका का पता नहीं है।

कर्नाड ने कहा, नायपॉल को इस बात की जानकारी नहीं है कि मुस्लिमों ने भारतीय इतिहास में कितना योगदान दिया है। बाबरी मस्जिद गिराए जाने के बाद कथित तौर पर बीजेपी कार्यालय के नायपॉल के दौरे को लेकर भी उन्होंने आलोचना की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गिरीश कर्नाड, वीएस नायपॉल, Girish Karnad, VS Naipaul