विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2019

इस साल फिल्म इंडस्ट्री के इन दिग्गज कलाकारों ने कहा अलविदा, फैन्स के दिलों पर करते थे राज...

साल 2019 में इन फिल्मी हस्तियों ने कहा अलविदा, गिरीश कर्नाड, विद्या सिन्हा और डॉ. श्रीराम लागू जैसे बड़े दिग्गज शामिल.

इस साल फिल्म इंडस्ट्री के इन दिग्गज कलाकारों ने कहा अलविदा, फैन्स के दिलों पर करते थे राज...
साल 2019 में इन कलाकारों का हुआ निधन
नई दिल्ली:

इस साल फिल्म इंडस्ट्री में जहां कई कलाकारों ने डेब्यू किया, वहीं साल 2019 में कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जाने माने अभिनेता गिरिश कर्नाड (Girish Karnad) से लेकर एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) तक इस साल कई ऐसे सितारों का निधन हुआ जिनका योगदान फिल्म इंडस्ट्री कभी नहीं भूल सकती. इन दिग्गज कलाकारों की मौत से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा. बताते हैं आपको उन फेमस सेलेब्रिटीज के बारे में जिनकी 2019 में हुई मृत्यु.

सैफ अली खान ने CAA पर तोड़ी चुप्पी, बोले- विरोध करना हर किसी का अधिकार...

महेश आनंद (13 अगस्त 1961 – 8 फरवरी 2019)-  बॉलीवुड के जाने माने खलनायक महेश आनंद (Mahesh Anand) 8 फरवरी को अपने घर पर मृत पाए गए थे. साल 1980 और 1990 के दशक के लोकप्रिय अभिनेता महेश आनंद (Mahesh Anand) को उनकी लंबी और सख्त कद-काठी के लिए जाना जाता था. उन्होंने कई फिल्मों में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाई थी, लेकिन कई वर्षों से वह गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे. उन्हें बॉलीवुड की चर्चित फिल्में 'थानेदार', 'आया तूफान' और  'प्यार किया नहीं जाता' में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए जाना जाता है. 


दिनयार कॉन्ट्रेक्टर (जनवरी 23, 1941 – 5 जून 2019)-  बाजीगर (Bajigar), खिलाड़ी (Khiladi), 36 चाइना टाउन (36 China Town), बादशाह (Badshah) जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आने वाले वरिष्ठ एक्टर दिनयार कॉन्ट्रेक्टर (Dinyar Contractor) का 5 जून को निधन हो गया था. 79 साल की उम्र के दिनयार लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. पद्मश्री से नवाजे गए अभिनेता दिनयार कॉन्ट्रेक्टर (Dinyar Contractor) कई टेलीविजन शोज के साथ-साथ थिएटर में भी काम किया था. दिनयार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी.

बॉलीवुड सिंगर ने एक्ट्रेस कंगना रनौत पर साधा निशाना, बोले- कोई इतना अज्ञानी कैसे हो सकता है?

गिरीश कर्नाड (19 मई 1938–10 जून 2019)- मशहूर एक्टर गिरीश कर्नाड (Girish Karnad ) का 10 जून को 81 साल की उम्र में निधन हो गया. बीमारी के चलते गिरीश कर्नाड (Girish Karnad) ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने भी उनके निधन पर शोक जताया था. गिरीश कर्नाड ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में भी काम किया था. गिरीश कार्नाड  (Girish Karnad)  का जन्म 19 मई 1938 को महाराष्ट्र के माथेरान में हुआ था. उन्हें भारत के जाने-माने समकालीन लेखक, अभिनेता,फिल्म निर्देशक और नाटककार के तौर पर भी जाना जाता था.


जय ओम प्रकाश (24 जनवरी 1926 – 7 अगस्त 2019)- ऋतिक रोशन के नाना जय ओमप्रकाश फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे. उन्होंने अपने फिल्म करियर में कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया था. जिनमें, आप की कसम (1974), राजेश खन्ना के साथ आखिर क्यूं (Aakhir Kyon) और साल 1993 में आई फिल्म 'आदमी खिलौना है' का निर्देशन किया था. जय ओम प्रकाश ने राजेश खन्ना के साथ भी कई सुपरहिट फिल्में दी थीं. दिग्गज निर्देशक का निधन 7 अगस्त को हुआ था. 

BHU में हुई गिरफ्तारी के विरोध में छात्र ने डिग्री लेने से किया इंकार, तो बॉलीवुड डायरेक्टर का यूं आया रिएक्शन

विद्या सिन्हा (15 अगस्त 1947 – 15 अगस्त 2019)- बॉलीवुड और टीवी की दुनिया की दमदार एक्ट्रेस विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) का 15 अगस्त को मुंबई में निधन हो गया. विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) की तबीयत काफी दिन से खराब थी. 

श्याम रामसे (17 मई 1952 – 18 सितंबर 2019)- बॉलीवुड के मशहूर हॉरर फिल्म निर्माता श्याम रामसे (Shyam Ramsay) का 67 वर्ष की उम्र में निधन हुआ. हॉरर फिल्म डायरेक्टर श्याम रामसे (Shyam Ramsay) काफी दिनों से अंधेरी के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती थे और वहीं उन्होंने अपनी आंखिरी सांसें लीं. 

श्रीराम लागू (16 नवंबर 1927 – 17 दिसंबर 2019)- मशहूर अभिनेता डॉ. श्रीराम लागू (Shriram Lagoo) का 17 दिसंबर को निधन हुआ था. वह 92 वर्ष के थे. 

..और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com