विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2014

गाजियाबाद में कथित पुलिस पिटाई से शख्स की मौत

गाजियाबाद:

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के एक पुलिस थाने में कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटना गुरुवार को लोनी शहर में हुई। पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात पुश्ता रोड पर शौकत नामक शख्स से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूटा गया था। उसने मदद के लिए आवाज लगाई, तो स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।

पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम से स्थानीय निवासी राजकुमार यादव और उसके भाई बबलू एवं संजय यादव की रात 8 बजे से ही क्षेत्र में गश्त में लापरवाही बरतने करने को लेकर पुलिस से बहस हुई। बौखलाए पुलिसकर्मियों ने राजकुमार को अपनी गाड़ी में डाला और पुलिस स्टेशन ले गए।

आरोप है कि थाने में उसे बेरहमी से पीटा गया, लेकिन हस्तक्षेप के बाद छोड़ दिया। पुलिसिया बर्बरता के बाद घर लौटे राजकुमार ने असहनीय दर्द की शिकायत की। उसने आत्महत्या की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने उसे रोक लिया। शुक्रवार को उसने दर्द बढ़ने की शिकायत की। परिजन उसे जगमोहन स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां उसने गंभीर चोटों से दम तोड़ दिया।

उसके बड़े भाई बबलू ने पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ लोनी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि राजकुमार की मौत पुलिस की पिटाई से हुई। लोनी पुलिस थाना निरीक्षक गोरखनाथ यादव ने बताया, तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक या दो दिन में आने की संभावना है। रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पुलिस पिटाई, थाने में पिटाई, पुलिस अत्याचार, गाजियाबाद पुलिस, Police Torture, Man Beaten At Police Station, Ghaziabad Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com