विजय माल्या ने अपने खिलाफ पूंजी बाजार नियामक सेबी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया जताई...
नई दिल्ली:
कानून से बचकर विदेश में रह रहे शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने खिलाफ पूंजी बाजार नियामक सेबी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है और यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी के धन की हेराफेरी के आरोपों को 'आधारहीन' बताया है.
माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित राशि में हेराफेरी का आरोप है. माल्या ने लगातार किए गए ट्वीट में इस आरोप को 'मजाक' बताया. किंगफिशर एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है.
इस समय लंदन में रह रहे माल्या ने कहा है कि वह अब ऐसी बातों के अभ्यस्त हो चुके हैं. उनको चारों तरफ से घेरने के लिए तरह-तरह की बातें की जा रही है. पर उनका कोई कानूनी आधार नहीं है.
माल्या ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस से धन का अन्यत्र दुरूपयोग किए जाने का आरोप लगाया है. सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (यूएसएल) से किंगफिशर एयरलाइंस में धन स्थानांतरित किए जाने का आरोप लगाया है. यह क्या मजाक है?'
उन्होंने आगे कहा, 'यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड से धन का अन्यत्र दुरुपयोग किए जाने का आरोप आधारहीन है. यूएसएल के खातों की प्रमुख ऑडिटरों द्वारा लेखापरीक्षा की जाती है. इस पर निदेशक मंडल के निदेशकों और शेयरधारकों की भी नजर होती है'.
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने यूएसएल से कथित धन के दुरूपयोग को लेकर बुधवार को माल्या और छह अन्य पर पूंजी बाजार में जाने से रोक लगा दी. यूएसएल को भी माल्या ने ही खड़ा किया था और बाद में उसे डियाजिओ को बेच दिया. उन्होंने मार्च 2016 में यूएसएल के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.
माल्या ने आगे ट्वीट किया, 'पिछले 30 सालों के दौरान मैंने दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी खड़ी की, देश की सबसे बड़ी ब्रेवरी कंपनी. साथ ही सबसे बेहतर एयरलाइंस शुरू की. यह काम मैंने किया है'. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बजाय सरकार उन पर संदेह करते हुए उनके पीछे पड़ी है.
माल्या ने इस बात का भी जवाब दिया कि जैसे ही उनके खिलाफ जांच हुई वह भारत छोड़कर भाग गए. इस पर उन्होंने कहा कि उनका देश से बाहर जाना कोई अचानक नहीं हुआ. 'मैं 1988 से ही प्रवासी भारतीय हूं'. माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस को एक बेहतर सार्वजनिक उपयोग वाली कंपनी बताया. उन्होंने कहा कि भारत को जोड़ने के बारे में ऐसी सेवा इससे पहले किसी एयरलाइंस ने नहीं दी. यह मेरी निजी कंपनी नहीं थी.
(इनपुट भाषा से भी)
माल्या पर किंगफिशर एयरलाइंस से संबंधित राशि में हेराफेरी का आरोप है. माल्या ने लगातार किए गए ट्वीट में इस आरोप को 'मजाक' बताया. किंगफिशर एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है.
इस समय लंदन में रह रहे माल्या ने कहा है कि वह अब ऐसी बातों के अभ्यस्त हो चुके हैं. उनको चारों तरफ से घेरने के लिए तरह-तरह की बातें की जा रही है. पर उनका कोई कानूनी आधार नहीं है.
माल्या ने ट्वीट कर कहा, 'सीबीआई ने किंगफिशर एयरलाइंस से धन का अन्यत्र दुरूपयोग किए जाने का आरोप लगाया है. सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड (यूएसएल) से किंगफिशर एयरलाइंस में धन स्थानांतरित किए जाने का आरोप लगाया है. यह क्या मजाक है?'
CBI alleges diversion of funds OUT of Kingfisher Air.SEBI alleges diversion of funds from USL INTO Kingfisher Air.What joke is this?
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 25, 2017
उन्होंने आगे कहा, 'यूनाइटेड स्पिरिट लिमिटेड से धन का अन्यत्र दुरुपयोग किए जाने का आरोप आधारहीन है. यूएसएल के खातों की प्रमुख ऑडिटरों द्वारा लेखापरीक्षा की जाती है. इस पर निदेशक मंडल के निदेशकों और शेयरधारकों की भी नजर होती है'.
Allegations of fund diversion out of USL are baseless.USLaccounts were approved by top Auditors,an eminent Board of Directors n shareholders
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 25, 2017
पूंजी बाजार नियामक सेबी ने यूएसएल से कथित धन के दुरूपयोग को लेकर बुधवार को माल्या और छह अन्य पर पूंजी बाजार में जाने से रोक लगा दी. यूएसएल को भी माल्या ने ही खड़ा किया था और बाद में उसे डियाजिओ को बेच दिया. उन्होंने मार्च 2016 में यूएसएल के चेयरमैन और निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया.
माल्या ने आगे ट्वीट किया, 'पिछले 30 सालों के दौरान मैंने दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी खड़ी की, देश की सबसे बड़ी ब्रेवरी कंपनी. साथ ही सबसे बेहतर एयरलाइंस शुरू की. यह काम मैंने किया है'. उन्होंने आरोप लगाया कि इसके बजाय सरकार उन पर संदेह करते हुए उनके पीछे पड़ी है.
For 30 years I built the Worlds largest Spirits Company n India's largest Brewing Company.Also launched the finest AirlineThis is what I get
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 25, 2017
माल्या ने इस बात का भी जवाब दिया कि जैसे ही उनके खिलाफ जांच हुई वह भारत छोड़कर भाग गए. इस पर उन्होंने कहा कि उनका देश से बाहर जाना कोई अचानक नहीं हुआ. 'मैं 1988 से ही प्रवासी भारतीय हूं'. माल्या ने किंगफिशर एयरलाइंस को एक बेहतर सार्वजनिक उपयोग वाली कंपनी बताया. उन्होंने कहा कि भारत को जोड़ने के बारे में ऐसी सेवा इससे पहले किसी एयरलाइंस ने नहीं दी. यह मेरी निजी कंपनी नहीं थी.
@chau_says Kingfisher was a great public utility service connecting India like never before. It was not my private toy.
— Vijay Mallya (@TheVijayMallya) January 26, 2017
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय माल्या, सेबी, ट्वीटर, यूनाइटेड स्प्रिट कंपनी, Vijay Mallya, Sebi, Twitter, United Spirits Limited