दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लगातार नरेंद्र मोदी सरकार पर डीडीसीए मामले में तमाम आरोप लगाए जाने के बाद बौखलाई बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल को वित्तमंत्री अरुण जेटली द्वारा दायर मानहानि के मामले में जेल जाने को तैयार रहना चाहिए।
एक के बाद एक असंवैधानिक कदम उठाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल पूरी तरह नाकाम रहे हैं और अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए राजनीतिक विद्वेष की भावना से इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को यह बात कही।
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा डीडीसीए में कथित घोटाले की जांच के लिए गठित किए गए गोपाल सुब्रमण्यम आयोग को केंद्र ने असंवैधानिक करार दिया है।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अपने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार के कार्य के दायरे डीडीसीए नहीं आता है। इसलिए गठित आयोग असंवैधानिक है। वहीं, केजरीवाल सरकार ने इसके जवाब में कहा कि गृहमंत्रालय की राय उसके ऊपर बाध्यकारी नहीं है। अगर केंद्र सरकार को जांच से आपत्ति है तो वह कोर्ट जा सकती है, लेकिन जांच जारी रहेगी।
एक के बाद एक असंवैधानिक कदम उठाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल पूरी तरह नाकाम रहे हैं और अपनी सरकार की नाकामी को छिपाने के लिए राजनीतिक विद्वेष की भावना से इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को यह बात कही।
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा डीडीसीए में कथित घोटाले की जांच के लिए गठित किए गए गोपाल सुब्रमण्यम आयोग को केंद्र ने असंवैधानिक करार दिया है।
केंद्रीय गृहमंत्रालय ने अपने एक आदेश में कहा कि दिल्ली सरकार के कार्य के दायरे डीडीसीए नहीं आता है। इसलिए गठित आयोग असंवैधानिक है। वहीं, केजरीवाल सरकार ने इसके जवाब में कहा कि गृहमंत्रालय की राय उसके ऊपर बाध्यकारी नहीं है। अगर केंद्र सरकार को जांच से आपत्ति है तो वह कोर्ट जा सकती है, लेकिन जांच जारी रहेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, डीडीसीए विवाद, अरुण जेटली, श्रीकांत शर्मा, जांच आयोग, Arvind Kejriwal, DDCA Scam, Arun Jaitley, Shrikant Sharma, Inquiry Commission