विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

मानहानि मामला : जनरल वीके सिंह को समन

मानहानि मामला : जनरल वीके सिंह को समन
नई दिल्ली: पूर्व सेनाप्रमुख जनरल वीके सिंह को झटका देते हुए उन पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर द्वारा दायर किए गए मानहानि के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने समन जारी किया है।

तत्कालीन सेनाप्रमुख जनरल वीके सिंह ने तेजिंदर सिंह पर टाट्रा ट्रक सौदे के लिए ट्रक निर्माता कंपनी की ओर से रिश्वत की पेशकश लेकर पहुंचने का आरोप लगाया था, जिसके बाद तेजिंदर ने वीके सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया।

इस मामले में कोर्ट ने जनरल  वीके सिंह के अलावा चार अन्य लोगों को भी समन जारी किया है और उन्हें 20 जुलाई को अदालत के सामने पेश होने को कहा है। 5 मार्च को जारी सेना की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में तेजिंदर सिंह पर आरोप लगाया गया था कि सेनाप्रमुख को रिश्वत की पेशकश देने के अलावा उन्होंने मीडिया में भी झूठी खबरें फैलाईं, ताकि घटिया स्तर के 600 ट्रकों का सौदा सेना से कराया जा सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
General VK Singh, Lieutenant General Tejinder Singh, Defamation Case Against General VK Singh, जनरल वीके सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल तेजिंदर सिंह, जनरल वीके सिंह पर मानहानि का मुकदमा, General VK Singh Summoned To Court In Defamation Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com