
घाटी में हिंसा भड़काने में अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश की अहम भूमिका रही है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फंटूश के बेटे अनीस उल इस्लाम को प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी मिली
गिलानी के बेटों को भी थी सीमा पार से पैसा आने की जानकारी
नसीम गिलानी से बुधवार को पूछताछ करेगी एनआईए
एनआईए के मुताबिक नवंबर 2016 में अनीस उल इस्लाम को शेरे कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में प्रोजेक्ट मैनेजर की नौकरी मिली. जिस दिन इंटरव्यू था उस दिन हड़ताल थी. करीब 200 नौजवानों में से फंटूश के बेटे को चुना गया.
यह भी पढ़ें - आतंक के लिए फंडिंग : एनआईए 11 साल तक पाकिस्तान में रहे गिलानी के बेटे से करेगी पूछताछ
एनआईए को फंटूश ने अपनी पूछताछ में बताया है कि घाटी में हिंसा फैलाने के लिए जो पैसा सीमा पार से आता था उसकी जानकारी गिलानी के बेटे नईम और नसीम खान को भी थी. एनआईए ने नसीम को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ें- गिलानी के दामाद सहित कश्मीर के सात अलगाववादी नेताओं को कोर्ट ने NIA की हिरासत में भेजा
गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने रिपोर्टरों से कहा कि "कोई भी हो, भाई हो या बेटा हो, जिसके खिलाफ भी सबूत होगा कार्रवाई की जाएगी." हालांकि एनआईए के जांच के तौर-तरीके से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती खुश नहीं बताई जा रही हैं. सोमवार को केंद्रीय गृह सचिव ने उनसे मुलाकात कर जानकारी दी कि जांच में कई अहम सबूत मिले हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से टेरर फंडिंग का मामला: एनआईए ने हुर्रियत के 7 नेताओं को किया गिरफ़्तार, 5 खास बातें
बहरहाल एनआईए को यह जांच बहुत फूंक-फूंककर और पूरे सबूतों के साथ करनी होगी. उसे अहसास होगा कि जो इल्जाम वो लगा रही है, वह बहुत गंभीर किस्म के हैं और उसकी जरा सी चूक से माहौल बिगड़ सकता है. लेकिन एक सावधान कोशिश राज्य में आतंकवाद की कमर तोड़ भी सकती है.
VIDEO : जांच के घेरे में अलगववादी नेता
उधर एनआईए दफ्तर में आजकल हर रोज किसी न किसी अलगाववादी नेता से पूछताछ का सिलसिला जारी है. आज भी सीमा पार से आतंकवाद को मिल रही आर्थिक मदद के सिलसिले में छह लोगों से पूछताछ हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं