Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के सागर जिले में सरकारी अस्पताल में मासूम बेटी का इलाज कराने पहुंची युवती को तीन कर्मचारियों ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
बिनायका थाना क्षेत्र के डिलोना गांव की एक युवती की पांच वर्षीय बेटी आग से जल गई थी। उसे 13 दिसम्बर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया था। उसका इलाज बर्न वार्ड में चल रहा था।
नगर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सोनकर ने सोमवार को बताया कि महिला शौचालय में गई थी, तभी तीन लोग पीछे से वहां पहुंचे और उन्होंने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर अस्पताल के तीन सफाईकर्मियों- सचिन, सन्नी व राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
महिला की चिकित्सा जांच कराई जा रही है। परिजनों के मुताबिक, महिला ने आरोपियों की हरकत का विरोध किया और इसके चलते उसके हाथ में चोट भी लगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मध्य प्रदेश में गैंगरेप, गैंगरेप, अस्पताल में महिला से सामूहिक बलात्कार, Gangrape In MP, Gangrape In Hospital, Gangrape