विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

गंगा मैया भी धोखा खा चुकी है : लालू का पीएम मोदी पर तंज

गंगा मैया भी धोखा खा चुकी है : लालू का पीएम मोदी पर तंज
लालू प्रसाद यादव (फाइल फोटो)
पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने वाराणसी का दौरा रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की और उन पर निशाना साधते हुए कहा कि मां गंगा भी उनके वादों के ‘छलावे’से दुखी हैं।

प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘गंगा मैया भी धोखा खा चुकी हैं। अब मत बोलना मैया ने बुलाया है। मैया के पावन जल ने दो बार रौद्र रूप दिखाकर नाराजगी प्रकट की है।’

राजद प्रमुख ने भाजपा पर जोरदार हमला किया और इसे ‘सबसे भ्रष्ट और जातिवादी पार्टी बताया जिसने खराब राजनीति शुरू की है। अब तक किस पार्टी के प्रधानमंत्री ने जाति की बात की है?’

लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री के प्रचार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, यह दिलचस्प है कि 56 इंच का सीना वाले साहब कहते हैं कि वह 56 से ज्यादा जाति से आते हैं। प्रसाद ने मोदी से पूछा कि जब पार्टी में वादों को पूरा करने की क्षमता नहीं थी तो उसे ‘जुमलेबाजी’ में नहीं पड़ना चाहिए था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गंगा, पीएम नरेंद्र मोदी, लालू प्रसाद यादव, Ganga, PM Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com