विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2015

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.3 करोड़ रुपये ठगे, दो गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.3 करोड़ रुपये ठगे, दो गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
हैदराबाद: पुलिस ने रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 26 बेरोजगारों युवकों को कथित तौर पर ठगने के आरोप में एक व्यक्ति और एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में शनिवार को बताया कि दोनों ने युवकों से करीब 1.3 करोड़ रुपये इकट्ठे कर लिए थे।

बी ललितम्मा और चंद्रशेखर ने डी शशिभूषण राव (पहले से ही गिरफ्तार) के साथ मिलकर युवकों से रेलवे मंत्रालय कोटा के तहत उन्हें कोलकाता में पूर्वी रेलवे में नौकरी दिलाने का वादा किया था। उन्होंने युवकों को फर्जी नियुक्ति पत्र तक जारी कर दिए थे।

युवकों को कोलकाता से 20 किलोमीटर दूर बंडेल शहर ले जाया गया, जहां पर उन्हें 'प्रशिक्षण' दिया गया। आखिरकार, पी रघु नाम के एक युवक को अहसास हुआ कि उनके साथ ठगी की जा रही है और वह यहां के केंद्रीय अपराध थाने पहुंचा।

आरोपियों ने उनकी ऑनलाइन परीक्षा भी ली थी। उनका मेडिकल परीक्षण भी लिया गया। आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट भी बनाई थी। पुलिस गिरोह में अन्य लोगों की संलिप्ता का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद, नौकरी के नाम पर ठगी, रेलवे जॉब, Hyderabad, Fake Recruitment, Railway Job
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com