विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

केंद्र को संदेश देने के लिए केरल ने बजट दस्तावेज के कवर पर छापी राष्ट्रपिता की हत्या वाली तस्वीर

बजट दस्तावेज के आवरण पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर लगाकर केरल सरकार ने शुक्रवार को एक विवाद खड़ा कर दिया.

केंद्र को संदेश देने के लिए केरल ने बजट दस्तावेज के कवर पर छापी राष्ट्रपिता की हत्या वाली तस्वीर
केरल के बजट दस्तावेज के आवरण पर राष्ट्रपिता की हत्या की तस्वीर.
तिरुवनंतपुरम:

बजट दस्तावेज के आवरण पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की तस्वीर लगाकर केरल सरकार ने शुक्रवार को एक विवाद खड़ा कर दिया. बजट पेश करनेवाले वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक ने संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर भाजपा पर हमला भी बोला. बजट दस्तावेज का आवरण कलाकार टॉम वाताकुजी ने डिजाइन किया है. इसमें नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारे जाने के बाद गांधीजी अपने अनुयायियों के बीच पड़े नजर आते हैं. इसाक ने कहा कि बजट दस्तावेज का आवरण केंद्र के लिए एक संदेश है.

उन्होंने कहा, 'संदेश यह है कि हमें याद है कि महात्मा की हत्या हुई थी. हत्या हिंदू संप्रदायवादियों ने की थी जो आज सत्तारूढ़ दल और केंद्र सरकार के लिए सम्मान के पात्र हैं. हम केवल इतना कहना चाहते हैं कि हम यह याद रखेंगे, लोग इसे भूलेंगे नहीं.' इसाक ने दो घंटे लंबे अपने बजट भाषण में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर केंद्र की आलोचना की.

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला (कांग्रेस) ने कहा कि इस तस्वीर से बचा जा सकता था. उन्होंने कहा, 'हालांकि हम सभी संघ-भाजपा और सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन बजट दस्तावेज के इस तरह के आवरण से बचा जा सकता था.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
रेंट पर दिया फ्लैट, स्विगी से मंगवाया खाना या म्यूचुअल फंड में किया इंवेस्ट... 150 से 300 रुपये में बिक रहा आपका हर पर्सनल डेटा
केंद्र को संदेश देने के लिए केरल ने बजट दस्तावेज के कवर पर छापी राष्ट्रपिता की हत्या वाली तस्वीर
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
Next Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com