महाराष्ट्र के पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन, जरूरी सेवाओं को अनुमति

पिछले 24 घंटों में कोरोना का सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए. यहां 24 घंटे में 6875 नए मरीज मिले. तमिलनाडु में 4231 मामले, कर्नाटक में 2228, देश की राजधानी दिल्ली में 2187 केस और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1555 मामले आए.

पुणे:

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते राज्य सरकार ने अब पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़ में 13-23 जुलाई के बीच पूरी तरह से होगा लॉकडाउन करने का ऐलान किया है इस दौरान जरूरी सेवाओं को अनुमति रहेगी. महाराष्ट्र में अब तक 2 लाख 30 हजार 599 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 93 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. जबकि राज्य में अब तक 9667 लोगों की मौत हो चुकी है.

बता दें कि शुक्रवार को नए मामले सामने आने के तमाम रिकॉर्ड भारत में टूट गए और 26 हजार से भी ज्यादा कोरोना के नए मरीज सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शु‍क्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के अंदर 26,506 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,93,802 पर पहुंच चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 475 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ मृतकों की संख्या बढ़कर 21604 पर पहुंच गई. रिकवरी रेट भी 62.42 पर पहुंच गया है, इसी के साथ वायरस को मौत देने वालों की संख्या 4,95513 पहुंच गई.

बता दे कि पिछले 24 घंटों में कोरोना का सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए. यहां 24 घंटे में 6875 नए मरीज मिले. तमिलनाडु में 4231 मामले, कर्नाटक में 2228, देश की राजधानी दिल्ली में 2187 केस और आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1555 मामले आए. वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौत के आंकड़े भी महाराष्ट्र में सामने आए. महाराष्ट्र में 24 घंटे में 219 लोगों की जान गई. इसके बाद तमिलनाडु में 65, दिल्ली में 45, पश्चिम बंगाल में 27 और कर्नाटक में 16 लोगों की इस वायरस की वजह से जान गई.

Video: हवा में फैलता है कोरोनावायरस? जानिए क्या है सच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com