विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 27, 2019

एयर इंडिया प्रमुख ने कहा, 'प्रदर्शन नहीं बल्कि बकाए की वजह से तेल कंपनियों ने लगाई ईंधन देने पर रोक'

प्रमुख अश्वनी लोहानी ने कहा ईंधन पर यह रोक उनके कारोबार या प्रयासों की कमी के कारण नहीं बल्कि भारी कर्ज के बोझ के चलते धन की कमी की वजह से लगी है.

Read Time: 3 mins
एयर इंडिया प्रमुख ने कहा, 'प्रदर्शन नहीं बल्कि बकाए की वजह से तेल कंपनियों ने लगाई ईंधन देने पर रोक'
नई दिल्ली:

भारी कर्ज के बोझ तले दबी सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) के लिए छह हवाईअड्डों पर तेल कंपनियों ने ईंधन आपूर्ति पर रोक लगा दी है. इस दौरान एयरलाइन के प्रमुख अश्वनी लोहानी ने फेसबुक पर एक मार्मिक पोस्ट लिखकर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा ईंधन पर यह रोक उनके कारोबार या प्रयासों की कमी के कारण नहीं बल्कि भारी कर्ज के बोझ के चलते धन की कमी की वजह से लगी है. उन्होंने कहा है कि भारी कर्ज ही उनकी एयरलाइन की तमाम मुश्किलों का कारण है .

UPA के शासनकाल में एयर इंडिया के लिए 111 विमानों के सौदे में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को ED का समन

लोहानी ने पोस्ट में लिखा ‘‘ एअर इंडिया की ईंधन आपूर्ति पर लगायी गयी रोक उसके पास कुल कोष की कमी की वजह से है. इसका उसके प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है और ना ही यह एयरलाइन द्वारा हाल में किए गए प्रयासों को परिलक्षित करता है. एअर इंडिया पर 31 मार्च 2019 तक कुल 58,351 करोड़ रुपये का बकाया कर्ज है. सरकार से इस साल किसी भी तरह की राजकोषीय सहायता नहीं मिलने के साथ उसका कुल घाटा करीब 70,000 करोड़ रुपये है. सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में कंपनी के विनिवेश की असफल कोशिश की थी. लोहानी ने कहा कि कंपनी पर बकाया भारी कर्ज उसके कामकाज के हर पहलू को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में यह सोचना कि कंपनी अपनी आय के स्रोत से इस ऋण का कुछ हिस्सा चुका भी देगी तो यह उसकी जमीनी हकीकत को समझे बिना उसके इस भारी कर्ज का आकलन करना होगा. उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद ‘हमें ऊंची उड़ान भरने की जरूरत है, भले रास्ते में जो भी (कठिनाई) आए.'

बता दें  इंडियन ऑयल के नेतृत्व में तीन प्रमुख तेल कंपनियों ने पिछले हफ्ते कोच्चि, पुणे, पटना, रांची, विशाखापत्तनम और मोहाली हवाईअड्डों पर एअर इंडिया की ईंधन आपूर्ति पर रोक लगा दी थी. इसकी वजह कंपनी पर ईंधन का बकाया बढ़कर 5,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाना है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"भोले बाबा के हाथ में नहीं दिखता कोई चक्र": सत्संग में गई नगीना देवी ने बताया कहां हुई थी सुरक्षा व्यवस्था में चूक
एयर इंडिया प्रमुख ने कहा, 'प्रदर्शन नहीं बल्कि बकाए की वजह से तेल कंपनियों ने लगाई ईंधन देने पर रोक'
"181 महिला हेल्पलाइन को बंद करना भयावह है": स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र
Next Article
"181 महिला हेल्पलाइन को बंद करना भयावह है": स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com