विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

FSSAI ने रामदेव को नोटिस जारी कर पूछा, बिना इजाजत आटा नूडल्‍स बाजार में कैसे उतारा

FSSAI ने रामदेव को नोटिस जारी कर पूछा, बिना इजाजत आटा नूडल्‍स बाजार में कैसे उतारा
फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: बाबा रामदेव के पतंजलि आटा नूडल्स पर नया विवाद खड़ा हो गया है। फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथारिटी ऑफ इंडिया यानि FSSAI ने बाबा रामदेव को नोटिस जारी करके पूछा है कि बिना इजाज़त इस नूडल्‍स को कैसे बाज़ार में उतार दिया गया। हालांकि रामदेव का कहना है कि अभी तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है।

योग गुरु बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा था कि पतंजलि आयुर्वेद को इसके आटा नूडल के लिए FSSAI की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है और जैसे ही उन्हें ऐसा कोई नोटिस मिलता है, वह तुरंत अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

रामदेव ने दावा किया कि नए उत्पाद आटा नूडल को लॉन्च करने में पतंजलि आयुर्वेद ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन नहीं किया है तथा पतंजलि आयुर्वेद के पास नूडल के उत्पादन एवं बिक्री का लाइसेंस है।


FSSAI ने कथित तौर पर पतंजलि आयुर्वेद को कारण बताओ नोटिस जारी कर बिना उनकी अनुमति के आटा नूडल की बिक्री पर अपनी सफाई देने के लिए कहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाबा रामदेव, पतंजलि आटा नूडल्‍स, फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया, Baba Ramdev, Patanjali Atta Noodles, Food Safety And Standard Authority Of India, FSSAI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com