
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
10 नवंबर को भड़की हिंसा के बाद छह लोग मारे जा चुके हैं। मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने प्रधानमंत्री को हालात की विस्तृत जानकारी दी और हिंसा को काबू करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गोगोई ने प्रधानमंत्री को हालात की विस्तृत जानकारी दी और हिंसा को काबू करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री राज्यसभा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री ने गोगोई से कहा कि कुछ ताकतें क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही हैं।
मनमोहन सिंह ने कहा कि सरकार इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए सभी कदम उठाएगी। उन्होंने राज्य सरकार को शांति बहाल करने और स्थिति सामान्य करने में सहयोग का आश्वासन दिया। कोकराझार जिले के तेलीपाड़ा में गुरुवार सुबह निरिसुन बासुमुतरी नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत के बाद कोकराझार शहर में बेमियादी कर्फ्यू लगा दिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कोकराझार के साप्ताहिक बाजार में धारदार हथियारों से किए गए हमले में अब्दुल कलाम नामक व्यापारी घायल हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं