विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

कश्मीर के अनेक स्थानों में ताजा हिमपात

कश्मीर के अनेक स्थानों में ताजा हिमपात
कश्मीर: कश्मीर घाटी में श्रीनगर समेत अनेक स्थानों में ताजा हिमपात हुआ। हिमपात के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है।

हिमपात शाम से शुरू हुआ और सुबह तक जारी रहा, जिससे समूची घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढंक गयी।

हिमपात के कारण 294 किमी लम्बे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है जबकि कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाली एक मात्र लिंक रोड चालू है। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के संयोजक आमिर ने कहा, मुख्य अभियंता ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। बर्फ को साफ करने के लिए अभियान शुरू किया गया है। यदि मौसम में सुधार होता है तो जल्द ही दोबारा रास्ते खोल दिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Fresh Snowfall In Kashmir, Kashmir, कश्मीर, कश्मीर में ताजा हिमपात