विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे : फ्रांसीसी राजदूत

फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे : फ्रांसीसी राजदूत
फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत की यात्रा पर आएंगे. हालांकि, उनका अगले साल की शुरुआत में आने का कार्यक्रम था. फ्रांस के दूत अलेक्जेंड्र जियेंगलर ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन सम्मेलन में शरीक होने के लिए मैक्रों का अगले महीने भारत की यात्रा पर आने का कार्यक्रम था लेकिन अब उसे टाल दिया गया. मैक्रों की यात्रा मार्च में होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - इस्लामी आतंकवाद से लड़ना फ्रांस की शीर्ष प्राथमिकता: राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों

जेंगलर ने एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति 2018 के शुरुआत में भारत आ रहे हैं. फ्रांसीसी राजदूत ने एक डिजिटल प्रदर्शनी से इतर यह कहा. कार्यक्रम में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर भी मौजूद थे.

VIDEO: पीएम मोदी और ओलांद के बीच 'नाव पे चर्चा'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com