विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2019

असम: ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ और नदी पुलिस ने आठ को सुरक्षित बचा लिया. ये सभी शहर के निजोरापर क्षेत्र के रहने वाले हैं.

असम: ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

असम के सुनसाली क्षेत्र में ब्रह्मपुत्र नदी में चार नाबालिग किशोरों की डूबने से मौत हो गई जबकि आठ अन्य को सुरक्षित बचा लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मृतकों की उम्र 12 से 14 साल के बीच थी और वे सभी समूह में नदी में नहाने गए थे. उसी दौरान यह दुर्घटना हुई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ और नदी पुलिस ने आठ को सुरक्षित बचा लिया. ये सभी शहर के निजोरापर क्षेत्र के रहने वाले हैं. बता दें कि इस तरह की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले गुजरात के एक गांव के छह लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के बाद नदी में नहाते समय डूब गए. पुलिस ने शनिवार को बताया था कि यह घटना अरावली जिले के धानसुरा तालुक में खादोल गांव में शुक्रवार शाम को हुई थी.

सारण: तालाब में नहाने गए 7 बच्चों की डूबने से मौत

धानसुरा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया था कि खादोल गांव के लोगों का एक समूह शुक्रवार शाम को वात्रक नदी में भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए गया था.' उन्होंने बताया कि पानी की गहराई का अंदाजा लगाने में नाकाम रहने के कारण छह लोग डूब गए. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और स्थानीय अधिकारियों के दलों को शनिवार सुबह उनके शव निकाले. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लालाभाई खांट (35), अजीत खांट (18), अशोक खांट (43), गोपाल खांट (23), भावेश खांट (18) और कनुभाई खांट (33) के रूप में हुई है. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली विश्वविद्यालय में 'छात्र गर्जना': सैकड़ों छात्रों ने किया प्रदर्शन, एक पाठ्यक्रम-एक शुल्क की रखी मांग
असम: ब्रह्मपुत्र नदी में डूबने से चार किशोरों की मौत
दिल्ली हाईकोर्ट का कर्लिंग स्पोर्ट मामले में दखल, IOA को एंट्री जमा करने का दिया निर्देश
Next Article
दिल्ली हाईकोर्ट का कर्लिंग स्पोर्ट मामले में दखल, IOA को एंट्री जमा करने का दिया निर्देश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com