विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2015

सरकारी इंजीनियर की खुदकुशी के मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री गिरफ्तार

चेन्नई : तमिलनाडु पुलिस ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) नेता और पूर्व कृषि मंत्री एसएस कृष्णमूर्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्हें पिछले महीने कृषि विभाग में कार्यरत इंजीनियर एस. मुथुकुमारसामी की आत्महत्या के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, कृष्णमूर्ति को शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कृषि विभाग में कार्यरत एक अन्य इंजीनियर सेंथिल को भी गिरफ्तार किया है।

मुथुकुमारसामी की आत्महत्या में कृष्णमूर्ति के कथित संबंध की वजह से राजनीतिक पार्टियों द्वारा उन्हें निष्कासित करने की मांग के बाद 8 मार्च को उन्हें तमिलनाडु मंत्री परिषद से बाहर कर दिया गया था।

ऐसे आरोप हैं कि कृष्णमूर्ति के कार्यालय की ओर से मुथुकुमारसामी पर कुछ लोगों को विभाग में चालक के रूप में नियुक्त करने का दबाव था। कॉल रिकॉर्ड से पता चला है कि सेंथिल ने मुथुकुमारसामी को कई बार फोन किया था और उसके बेटे को नौकरी देने की भी पेशकश की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com