विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2017

बजट सत्र के दौरान संसद में बेहोश हुए पूर्व मंत्री ई अहमद की हालत गंभीर : सूत्र

बजट सत्र के दौरान संसद में बेहोश हुए पूर्व मंत्री ई अहमद की हालत गंभीर : सूत्र
ई अहमद बजट सत्र के दौरान बेहोश हो गए थे...
नई दिल्ली: मंगलवार को संसद के बजट सत्र शुरू होते ही बेहोश हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद की हालत गंभीर है. उन्‍हें दिल का दौरा पड़ा है. न्‍यूज एजेंसी पीटीआई ने दिल्‍ली के राममनोहर लोहिया अस्‍पताल के सूत्रों के हवाले ये यह जानकारी दी.

दरअसल, लोकसभा सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई अहमद मंगलवार को संसद में उस समय अस्वस्थ हो गए, जब वह दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में भाग लेने गए थे, जिसे राष्ट्रपति ने संबोधित किया. सूत्रों ने कहा कि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के अध्यक्ष 78 वर्षीय अहमद ने बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत की.

सूत्रों के अनुसार, संसद कर्मियों ने उन्हें प्राथमिक चिकित्सा देने का प्रयास किया, लेकिन जब उनकी परेशानी जारी रही तो उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.

केरल की मलप्पुरम लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अहमद पिछली संप्रग सरकार में विदेश राज्य मंत्री रह चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ई अहमद, बजट सत्र, बजट 2017, पीएम मोदी, प्रणब मुखर्जी, E Ahamed, Budget Session, Budget 2017, PM Modi, Pranab Mukerjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com