पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) का मुंबई में निधन हो गया. वह 77 साल के थे. वाडेकर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे.

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का 77 साल की उम्र में निधन

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अजीत वाडेकर का निधन.

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और पूर्व चीफ सेलेक्टर अजीत वाडेकर (Ajit Wadekar) का मुंबई में निधन हो गया. वह 77 साल के थे. वाडेकर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. 1 अप्रैल 1941 को मुंबई में जन्मे वाडेकर ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में अंतिम सांस ली.
 


वाडेकर ने भारत की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए 1966 से 1974 तक क्रिकेट खेला था. हालांकि उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत 1958 में ही कर दी थी. वाडेकर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज भी जीती. वाडेकर को भारत सरकार ने 1967 में अर्जुन अवॉर्ड और 1972 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.

वाडेकर ने भारत के लिए 37 टेस्ट, 2 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 37 टेस्ट मैचों में 1 शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 2113 रन और 2 वनडे में एक पचासे की बदौलत 73 रन बनाए. उनके खाते में 237 प्रथम श्रेणी मैच भी है, जिसमें उन्होंने 15,380 रन बनाए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com