विज्ञापन
This Article is From May 30, 2014

इंटेलिजेंस ब्यूरो के पूर्व प्रमुख अजित डोभाल बने नए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार

फाइल फोटो

नई दिल्ली:

कई सम्मान पा चुके खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख अजित डोभाल को आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदभार संभालने के बाद दूसरी बड़ी नियुक्ति के तहत 69 वर्षीय डोभाल को यह पद सौंपा गया। इससे पहले नृपेंद्र मिश्र को मोदी का प्रधान सचिव बनाया गया था।

आधिकारिक आदेश के अनुसार, जनवरी 2005 में खुफिया ब्यूरो के प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त डोवाल की नियुक्ति आज हुई। इस आदेश में कहा गया कि उनकी नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक, जो पहले हो, लागू रहेगी।

मोदी के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले से डोभाल को इस पद की जिम्मेदारी सौंपने की चर्चा शुरू हो गई थी। डोभाल ने गुजरात भवन में मोदी से मुलाकात की थी और देश के सामने मौजूद सुरक्षा चुनौतियों से उन्हें अवगत कराया था।

सैन्य सम्मान 'कीर्ति चक्र' से सम्मानित होने वाले पहले पुलिस अधिकारी डोभाल देश के भीतर और बाहर से मौजूद खतरों के बारे में अपने गहरे नजरिए को उपलब्ध कराएंगे।

वर्ष 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल वर्ष 1999 में कंधार ले जाए गए इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी 814 के अपहरणकर्ताओं के साथ मुख्य वार्ताकार थे। कुछ साल वर्दी में बिताने के बाद, डोभाल ने 33 साल से अधिक समय खुफिया अधिकारी के तौर पर बिताया और इस दौरान वह पूर्वोत्तर, जम्मू कश्मीर और पंजाब में तैनात रहे।

डोभाल ने पाकिस्तान और ब्रिटेन में राजनयिक जिम्मेदारियां भी संभालीं और फिर करीब एक दशक तक खुफिया ब्यूरो की आपरेशन शाखा का नेतृत्व किया।

सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद, वह दिल्ली स्थित एनजीओ 'विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन’ चला रहे थे जो वार्ता और विवाद निबटारे के लिए मंच उपलब्ध कराता है।

भारतीय और वैश्विक सुरक्षा मुद्दों पर स्पष्ट नजरिया रखने वाले डोभाल ने भारतीय सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा बलों के बीच करीबी सहयोग बढ़ाने के लिए देश विदेश में विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। वह सेवा में केवल छह वर्ष में बहादुरी के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पहले पुलिस अधिकारी हैं। यह सम्मान आमतौर पर 15 वर्ष बाद दिया जाता है।

डोभाल मिजोरम में उग्रवाद निरोधक अभियान चलाकर इसके सात में से छह कमांडरों को अपने पक्ष में कर मिजो उग्रवादी नेता लालदेंगा को वार्ता की मेज पर लेकर आए।

साल 1989 में उन्होंने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए 'आपरेशन ब्लैक थंडर' के तह पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के साथ मिलकर खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों के दल का नेतृत्व किया था। डोभाल ने वर्ष 1991 में खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट द्वारा अपहरण किये गये रोमानियाई राजनयिक लिविउ राडू को बचाने की सफल योजना बनाई थी। इसके अलावा कश्मीर में अपने कार्यकाल के दौरान, डोभाल आतंकवादी समूहों को तोड़ने में भी सफल रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजित डोभाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख अजित डोभाल, खुफिया ब्यूरो, इंटेलिजेंस ब्यूरो, आईबी, Ajit Doval, NSA, Former IB Chief Ajit Doval, IB
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com