पूरे देश भर में हर्ष-उल्लास के साथ महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है. जगह-जगह मंदिरों में लोगों की लाइन लगी हुई है. महाशिवरात्रि के मौके पर बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजप्रताप यादव एक बार फिर बांसुरी बजाते हुए दिखे हैं. शिव भक्ति को लेकर लगातार चर्चा में रहने वाले तेज प्रताप यादव ने इस बार वैशाली जिले में बांसुरी बजाई. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. जिसमें मंच पर तेज प्रताप यादव बांसुरी बजाते हुए दिख रहे हैं.
#WATCH Bihar: RJD leader Tej Pratap Yadav plays the flute during Maha Shivratri celebrations in Vaishali. (20.02.20) pic.twitter.com/cQRozrrPd4
— ANI (@ANI) February 21, 2020
बता दें कि तेजप्रताप यादव अपने शिव भक्ति को लेकर लगातार चर्चाओं में रहते हैं. सावन के पहले सोमवार के मौके पर तेज प्रताप यादव ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की थी.तेज प्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा था, ''शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है, शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है, आओ भगवान शिव का नमन करें, उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे.''
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने जीवन में राजनीति के अलावा आध्यात्म से भी काफी लगाव रखते हैं. सावन के पहले सोमवार के मौके पर तेज प्रताप यादव ने मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. उन्होंने आध्यात्मिक गेटअप कर रखा था और बेहद ही आकर्षक रूप में नजर आए थे. तेज प्रताप यादव अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर उन्होंने दो तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट किया था. तेज प्रताप यादव का यह वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था
VIDEO: तेजप्रताप ने पिता लालू प्रसाद को जेल से निकालने की खाई कसम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं