
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रविवार को जिस एयर इंडिया के 'बोइंग' प्लेन में यात्रा कर अमृतसर से दिल्ली आए, उस प्लेन के सभी पहिए पूरी उड़ान के दौरान बाहर ही निकले रहे। 12 जुलाई को एयर इंडिया के नए ड्रीमलाइनर के लैंडिग गियर के साथ यह समस्या आई थी। पिछले हफ्ते ही एयर इंडिया के बेड़े में शामिल हुए इस नए प्लेन के पायलट ने टेक ऑफ के बाद गड़बड़ी महसूस की।
उन्होंने पाया कि प्लेन के पहिए अंदर नहीं जा रहे हैं। आमतौर पर टेक ऑफ के बाद ये पहिए फोल्ड होकर अंदर चले जाते हैं और लैंडिंग के वक्त ही इन्हें बाहर निकाला जाता है। सीनियर पायलट्स के मुताबिक लैंडिंग गियर बाहर होने पर इस तरह के एयरक्राफ्ट को 20 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ाया जा सकता। ऐसा करने पर कैबिन प्रेशर और टेंपरेचर सही से मैंटेन नहीं किया जा सकता और फ्लाइट में बैठे यात्रियों को असुविधा होने लगती है।
पहिए बाहर रहने से हवा से मिलने वाला प्रतिरोध भी बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर ईंधन की खपत पर पड़ता है। एक सीनियर कमांडर ने कहा, 'सामान्य हालात में ऐसी स्थिति पैदा होने पर प्लेन को वापस उसी जगह ले जाना पड़ता है, जहां से उसने उड़ान भरी होती है।' मगर एयर इंडिया के कमांडर ने बीते रविवार इसे दिल्ली तक ले जाने का फैसला किया। वहीं, एयर इंडिया के अनुसार दिल्ली में इस प्लेन को अच्छे से लैंड कराया गया और इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।
उन्होंने पाया कि प्लेन के पहिए अंदर नहीं जा रहे हैं। आमतौर पर टेक ऑफ के बाद ये पहिए फोल्ड होकर अंदर चले जाते हैं और लैंडिंग के वक्त ही इन्हें बाहर निकाला जाता है। सीनियर पायलट्स के मुताबिक लैंडिंग गियर बाहर होने पर इस तरह के एयरक्राफ्ट को 20 हजार फीट से ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ाया जा सकता। ऐसा करने पर कैबिन प्रेशर और टेंपरेचर सही से मैंटेन नहीं किया जा सकता और फ्लाइट में बैठे यात्रियों को असुविधा होने लगती है।
पहिए बाहर रहने से हवा से मिलने वाला प्रतिरोध भी बढ़ जाता है, जिसका सीधा असर ईंधन की खपत पर पड़ता है। एक सीनियर कमांडर ने कहा, 'सामान्य हालात में ऐसी स्थिति पैदा होने पर प्लेन को वापस उसी जगह ले जाना पड़ता है, जहां से उसने उड़ान भरी होती है।' मगर एयर इंडिया के कमांडर ने बीते रविवार इसे दिल्ली तक ले जाने का फैसला किया। वहीं, एयर इंडिया के अनुसार दिल्ली में इस प्लेन को अच्छे से लैंड कराया गया और इसमें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयर इंडिया, प्लेन, मनमोहन सिंह, फंसे रहे पहिए, बोइंग, पूर्व प्रधानमंत्री, Air India, Manmohan Singh, Stranding Wheels, Boeing, Former Prime Minister, Plane