लातूर भेजी गई वाटर ट्रेन की फाइल तस्वीर
मुंबई:
रेल विभाग ने सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र के लातूर को ट्रेन के जरिये 6 करोड़ 20 लाख लीटर पानी भेजने और इसके परिवहन शुल्क के रूप में वहां के जिला कलक्टर को 4 करोड़ रुपये का बिल भेजा है।
मध्य रेलवे में महानिदेशक एसके सूद ने बताया, 'हमने प्रशासन के आग्रह अनुरूप लातूर जिला कलेक्टर को बिल भेजा है।' सूद ने कहा, 'यह जिला प्रशासन पर है कि वह इसे अदा करते हैं या उचित माध्यम से इसे माफ करने का आग्रह करते हैं। हमने उनके आग्रह अनुसार जल परिवहन बिल भेज दिया।'
'जलदूत' के नाम से पानी की पहली ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से 11 अप्रैल को चली थी और तकरीबन 342 किलोमीटर का फासला तय कर अगले दिन 12 अप्रैल को लातूर पहुंची थी। पहले 10 वैगन की ट्रेन चली थी और उसकी नौ खेप पूरी होने के बाद, 50 वैगन वाली ट्रेन चलाई गई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
मध्य रेलवे में महानिदेशक एसके सूद ने बताया, 'हमने प्रशासन के आग्रह अनुरूप लातूर जिला कलेक्टर को बिल भेजा है।' सूद ने कहा, 'यह जिला प्रशासन पर है कि वह इसे अदा करते हैं या उचित माध्यम से इसे माफ करने का आग्रह करते हैं। हमने उनके आग्रह अनुसार जल परिवहन बिल भेज दिया।'
'जलदूत' के नाम से पानी की पहली ट्रेन पश्चिमी महाराष्ट्र के मिराज से 11 अप्रैल को चली थी और तकरीबन 342 किलोमीटर का फासला तय कर अगले दिन 12 अप्रैल को लातूर पहुंची थी। पहले 10 वैगन की ट्रेन चली थी और उसकी नौ खेप पूरी होने के बाद, 50 वैगन वाली ट्रेन चलाई गई थी।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं