विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2014

मेरठ : क्रिकेट मैच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 60 कश्मीरी छात्र निष्कासित

मेरठ : क्रिकेट मैच में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले 60 कश्मीरी छात्र निष्कासित
मेरठ:

भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में पड़ोसी देश की जीत के बाद दिल्ली राजमार्ग पर स्थित स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय में कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने से परिसर में तनाव हो गया।

कश्मीरी छात्रों और दूसरे छात्रों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट भी हुई, लेकिन विवि प्रशासन और पुलिस इससे इनकार कर रहा है। विवि प्रशासन ने पाक की जीत पर कुछ कश्मीरी छात्रों द्वारा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने की पुष्टि की और त्वरित कार्रवाई करते हुए संस्थान के 60 कश्मीरी छात्रों से छात्रावास खाली कराते हुए उन्हें निष्कासित कर दिया है। घटना की जांच के लिए विवि प्रशासन ने एक समिति भी गठित की है।

विवि के कुलपति डॉ. मंजूर अहमद ने बताया कि विवि में 200 कश्मीरी छात्र बीटेक और लॉ की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें 60 कश्मीरी छात्र विवि परिसर स्थित मदन लाल ढींगरा छात्रावास में रहते हैं। उन्होंने खुद को मिली जानकारी के आधार पर बताया कि रविवार की रात इस छात्रावास में जम्मू-कश्मीर के करीब 8-10 छात्रों ने भारत-पाक क्रिकेट मैच टीवी पर देखा। पाकिस्तान की जीत के बाद इन छात्रों ने बाहर आकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशिया कप, मेरठ, कश्मीरी छात्र, स्वामी विवेकानंद यूनिवर्सिटी, कश्मीर छात्र निष्कासित, Asia Cup, Meerut, Swami Vivekanand Subharti University, Kashmiri Students
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com