विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2015

FSSAI ने बाजार से मैगी के नौ तरह के इंस्टैंट नूडल वापस लेने को कहा

FSSAI ने बाजार से मैगी के नौ तरह के इंस्टैंट नूडल वापस लेने को कहा
नई दिल्ली: केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) ने बाजार से मैगी ब्रांड के नौ तरह के इंस्टैंट नूडल वापस लेने का आदेश दिया।

एफएसएसएआई ने मैगी ब्रांड के नौ तरह के नूडल को खाने के लिए असुरक्षित और खतरनाक पाया और नेस्ले से कहा कि वह तुरंत प्रभाव से इनका उत्पादन, आयात और बिक्री रोके।

एफएसएसएआई ने कहा कि नेस्ले ने उत्पाद मंजूरी लिए बगैर और बिना जोखिम एवं सुरक्षा आकलन के ही ‘मैगी ओट्स मसाला नूडल्स’ पेश किया है। उत्पाद को वापस लेने का निर्देश दिया गया है।

नेस्ले ने स्वाद बढ़ाने वाले तत्व ‘एमएसजी’ पर लेबलिंग नियमन का उल्लंघन किया। कंपनी से कहा गया है कि आदेश पर तीन दिन के भीतर अनुपालन रपट सौंपे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मैगी, मैगी पर बैन, मैगी विवाद, मैगी टेस्ट, Maggi, Nestle Maggi, Maggi Controversy, Maggi Tests, नेस्ले, Nestle, FSSAI, एफएसएसएआई, केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com